पटना:भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की आने वाली नई भोजपुरी फिल्म बोल राधा बोल का ट्रेलर जारी (bhojpuri Film Bol Radha Bol Trailer Release) हो गया है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और मेघा श्री (Actress Megha Shree) लीड रोल प्ले कर रहे हैं. इसका ट्रेलर वेब म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म में भी खेसारी का हिट वाला जलवा बरकरार है. फिल्म रोमांस और रोमांच से भरपूर है. ट्रेलर जारी होने के कुछ ही घंटों बाद लाखों लोग इसे देखा और हजारों लाइक भी मिले.
ये भी पढ़ेंःभोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का करारा जवाब- 'झूठ फैलाना बंद करो.. मैं क्यों रोऊंगी'
गांव की गोरी के रोल में अभिनेत्री मेघाः इस भोजपुरी फिल्म बोल राधा बोल में खेसारी लाल यादव श्री कृष्ण भगवान की तरह घुंघराले बालों में शानदार लुक में बांसुरी बजाते नजर आएंगे. वहीं गांव की गोरी के रोल में अभिनेत्री मेघा श्री (Actress Megha Shree) बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे राधा और कृष्ण की जोड़ी है. फिल्म के ट्रेलर की जमकर तारीफ की जा रही है. वेव म्यूजिक प्रस्तुत, सांवरे फिल्मस कृत भोजपुरी फिल्म बोल राधा बोल को बनाने वाले विजय कुमार यादव हैं. निर्देशक पराग पाटिल हैं, लेखक मनोज के. कुशवाहा हैं. संगीतकार छोटे बाबा, कृष्णा बेदर्दी हैं. फिलम के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, मेघा श्री, नवोदित महिमा सिंह, अरुणा गिरी, विनोद मिश्रा, आदि कलाकार हैं.