पटनाःभोजपुरी अभिनेता और सिंगर खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री अक्षरा सिंह का म्यूजिक वीडियो ‘पानी पानी’ ने रिलीज (Bhojpuri Song Pani Pani Released) होते ही गर्दा मचा दिया है. इसमें खेसारी और अक्षरा के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. इस वीडियो में खेसारी और अक्षरा के बीच कई हॉट सीन हैं जो दर्शकों को पानी-पानी कर दे रहा है. बहरहाल, इस वीडियो का यू-ट्यूब पर अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-आम्रपाली के चक्कर में भिड़े सुपरस्टार, खेसारी और निरहुआ के बीच क्यों आई 'गोली-बम' की नौबत!
फुल वीडियो रिलीज होने से पहले इस वीडियो का टीजर वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया था, जो कि इंटरनेट पर वायरल हो गया था. यह यूट्यूब पर टॉप टेन में ट्रेंडिग वीडियो था. खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह (Khesari lal And Akshara Singh) के भोजपुरी सॉन्ग ‘पानी पानी’ (Bhojpuri Song Pani Pani) के वीडियो को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है.