झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आम्रपाली के प्यार में डूबे खेसारी बोले- 'दिल के गलती बा' - भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव

खेसारी लाल यादव के नए भोजपुरी सॉन्ग 'दिल के गलती बा' (Dil Ke Galti Ba) को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, इस गाने में उनकी को-एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे हैं, दोनों की लव स्टोरी दर्शकों के दिल को खूब भा रही है.

Video Song Dil Ke Galti Ba Release
Video Song Dil Ke Galti Ba Release

By

Published : Nov 28, 2022, 7:07 PM IST

पटनाः भोजपुरी के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav) और दमदार एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Bhojpuri Actress Amrapali Dubey) किसी पहचान के मोहताज नहीं. दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आती है. इनके गाने और वीडियो को इनके फैंस काफी पसंद करते हैं. हाल ही में दोनों का एक और वीडियो सॉन्ग 'दिल के गलती बा' रिलीज हुआ है, जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः'कमईबऽ ना त राजा खिअईबऽ कईसे', घरेलू महिला के लुक में गजब गल रहीं माही श्रीवास्तव

आम्रपाली दुबे के प्यार में डूबे खेसारीः ये बेहद ही प्यारा और रोमांटिक गाना है. इसे भोजपुरी फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ में फिल्माया गया था. इसे एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इसमें एक्टर खेसारी लाल एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के प्यार में डूबे होते हैं. मगर वो उनसे इजहार नहीं कर पा रहे हैं, बल्कि चुपके-चुपके ही उनसे प्यार करते हैं. इनके बीच कमाल की लव कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. हालांकि, मन ही मन आम्रपाली भी खेसारी से प्यार करती हैं, लेकिन इस बात की खबर खेसारी को नहीं है.

गाने को मिल रहा अच्छा खासा रिस्पांसःइस वीडियो को अब तक 7 लाख 22 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 39 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. ये गाना 'दिल के गलती बा' (Dil Ke Galti Ba) खेसारी लाल और आम्रपाली की फिल्म 'डोली सजा के रखना' का है. इस मूवी को दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिला है. लोगों ने इसे काफी पसंद किया है. अगर फिल्म की स्टारकास्ट की बात की जाए तो खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे, रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनूप अरोड़ा और समर्थ चतुर्वेदी जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. इसके प्रोड्यूसर रौशन सिंह हैं. को-प्रोड्यूसर शर्मिला आर सिंह हैं. म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. लिरिक्स विजय चौहान ने दिए हैं. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और प्रसून यादव हैं. आपको बता दें कि खेसारी और आम्रपाली इस फिल्म के जरिए दूसरी बार साथ दिखाई दिए हैं.

इन दिनों लंदन में हैं खेसारी लालःआपको बता दें कि खेसारी लाल यादव इन दिनों लंदन में हैं. पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह को उन्होंने पीछे छोड़ते हुए फिल्म निर्माता अभय सिन्हा की फिल्म में अपनी जगह बना ली है. फिल्म की शूटिंग के लिए खेसारी अभय सिन्हा की टीम के साथ लंदन में हैं, अभय सिन्हा की यशी फिल्म्स के बैनर तले लंदन में ढेरों फिल्म्स की शूटिंग चल रही है, जिसमें खेसारीलाल यादव कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. दरअसल इस बार यशी फिल्म्स के लंदन शूटिंग शेड्यूल में पवन सिंह को जगह नहीं मिली है. वजह है उनका अपनी दूसरी वाइफ ज्योति सिंह के साथ तलाक के विवादों में घिरा होना. आपको बता दें कि खेसारी लाल पिछले साल भी लंदन में शूट हुई कई फिल्मों में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details