लोहरदगाः खतियानी जोहार यात्रा के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज लोहरदगा में हैं(Khatiani Johar yatra in Lohardaga today), वो यहां सोमवार शाम को ही पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने भी पूरी तैयारी कर रखी है.
ये भी पढ़ेंः पशु तस्करी पर पुलिस के रोक वाले बयान पर बोले मुख्यमंत्री, गलत छपी है खबर
विभिन्न विभागों की समीक्षा करेंगे सीएमः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज शाम 5 बजे तक लोहरदगा में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री लोहरदगा प्रवास के दौरान अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. इस बैठक में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के साथ-साथ पेंशन योजना, मनरेगा योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी.
मुख्यमंत्री आम लोगों से भी मिलेंगे. इसके अलावा अलग-अलग योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन का कार्यक्रम भी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मुख्य कार्यक्रम खतियानी जोहार यात्रा समाहरणालय मैदान में होगा. इसके अलावा जिला परिषद परिसर और अन्य स्थानों में भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की योजना है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने अलग-अलग स्थानों पर व्यापक तैयारी की है. डीसी और एसपी ने समीक्षा बैठक भी की है. लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है.
बता दें कि दूसरे चरण की खतियानी जोहार यात्रा सोमवार को गुमला से शुरू हुई. इससे पहले यात्रा के पहले चरण की शुरुआत पलामू प्रमंडल से हुई थी. मुख्यमंत्री यात्रा के क्रम में लोगों से रू-ब-रू हो रहे हैं. लोगों को सरकार के जनहित में लिए गए फैसले की जानकारी दे रहे हैं.