रांची:राजधानी के मोरहाबादी मैदान मेंखादी सरस मेला के समापन समारोह का आयोजन रविवार को किया (Khadi Saras Mela Ends In Ranchi)गया. समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पहुंचीं थीं. इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्टॉलों में घूम-घूम कर खादी से जुड़े उत्पादों की जानकारी ली. इस दौरान खादी विभाग के सीईओ रखाल चंद्र बसेरा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का स्वागत किया. साथ ही शॉल और बुके देकर उनका अभिनंदन किया.
ये भी पढे़ं-कभी रेजा का काम करती थी शोभा, आज रोजगार दीदी से होती है पहचान
मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन ने स्टॉलों पर खादी से जुड़े उत्पादों की जानकारी लीः खादी सरस मेला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने विभिन्न स्टॉलों पर घूम-घूम कर खादी से जुड़े उत्पादों की जानकारी (Take Khadi Related Products Information) ली. उन्होंने वस्त्र निर्माण और उसके जुड़ी विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली. खाद्य सरस मेला में पहुंचने के बाद चरखे से खादी से खादी कपड़ा बनाने की पद्धति को भी कल्पना सोरेन ने जाना और खादी उद्योग में काम करने वाले बुनकरों और कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया.
28 दिसंबर से शुरू हुआ था मेलाः बता दें कि 28 दिसंबर से शुरू हुए इस मेले का समापन आठ जनवरी को (Khadi Saras Mela Ends In Ranchi) हुआ. इसमें खादी से जुड़े उत्पादों और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने अपने हुनर से बनाए उत्पादों का स्टॉल लगाया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के मेले में आने से स्टॉल लगाने वाली महिलाओं का मनोबल बढ़ा और वह आगे भी अपने हुनर को निखारने की बात कहते नजर आईं.
सुदूर क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को प्लेटफॉर्म देने की कोशिशः खादी सरस मेला के माध्यम से वैसी महिलाओं को एक प्लेटफॉर्म देने की कोशिश की गई जो महिलाएं ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में रहकर बेरोजगारी का दंश झेल रही हैं. वैसी महिलाओं को रोजगार देने के लिए खादी बोर्ड की तरफ से कई तरह के व्यवस्था की गई थी, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही महिलाएं अपने हुनर से बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन कर सकें. मेले में घूमने आए लोगों ने महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पादों की खरीदारी की. साथ ही स्टॉल लगाने वाली महिलाओं का भी खूब प्रचार प्रसार हुआ.