झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इस सीजन की KBC की करोड़पति नाजिया पहुंची रांची, कहा- मां की प्रेरणा से हुआ सपना पूरा - kbc winner nazia nasim reach ranchi

इस सीजन के कौन बनेगा करोड़पति की पहली एक करोड़ रुपये जीतने वाली विजेता नाजिया नसीम रांची पहुंची. जहां उनका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर मंत्री बादल पत्रलेख पहुंचे. साथ ही नसीम के परिवार के सदस्यों भी वहां मौजूद रहे.

kbc this season first winner nazia nasim reach ranchi
नाजिया नसीम पहुंची रांची

By

Published : Nov 9, 2020, 7:00 PM IST

रांची:इस सीजन के कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में शिरकत करने वाली और पहली करोड़पति यानी कि एक करोड़ रुपये जीतने वाली रांची डोरंडा की रहने वाली नाजिया नसीम सोमवार को रांची पहुंची. रांची एयरपोर्ट पर मंत्री बादल पत्रलेख के आलावा उनके परिवार के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

देखें पूरी खबर

नाजिया नसीम पहुंची रांची
नाजिया नसीम रांची डोरंडा की रहने वाली है. लगातार मां की ओर से दी जाने वाली प्रेरणा और उनका लगन आज उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठाया. वह एक करोड़ रुपये जीतकर अपने घर लौटी. वर्ष 2000 से ही वह लगातार कौन बनेगा करोड़पति कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना चाह रही थी, लेकिन उन्हें अब जाकर सफलता मिली है.

नाजिया डीएवी श्यामली प्लस टू स्कूल की स्टूडेंट रह चुकी है. इसके बाद संत जेवियर कॉलेज रांची से उन्होंने ग्रेजुएशन किया, फिर वह दिल्ली गईं. दिल्ली में उन्होंने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से एडवरटाइजमेंट और पब्लिक रिलेशन का कोर्स किया. गुड़गांव स्थित रॉयल इनफील्ड में ग्रुप मैनेजर के पद पर वह काम करती हैं. नाजिया का एक 10 साल का बेटा भी है. केबीसी के इस एपिसोड की शूटिंग अक्टूबर महीने में ही हो चुकी है और इसका प्रसारण 10 और 11 नवंबर की रात 9 बजे होगा.

इसे भी पढ़ें-रांची: सड़कों पर बाइक की सवारी करते दिखे महेंद्र सिंह धोनी

अमिताभ बच्चन का व्यक्तित्व है सरल
रांची में मीडिया के साथ बातचीत करने के दौरान नाजिया ने कहा कि एक सपना साकार होने जैसा रहा. अमिताभ बच्चन सदी के महानायक जरूर हैं, लेकिन लोगों के साथ बड़ी ही विनम्रता के साथ वह पेश आते हैं. नाजिया के लिए यह एक्सपीरियंस बेहतरीन रहा. अन्य लोगों को भी इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए कोशिश करनी चाहिए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details