झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

करवा चौथ आज, जानिए झारखंड के किस जिले में कितने बजे होगा चंद्रोदय - रांची मौसम केंद्र

पति की लंबी आयु और सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना का व्रत करवा चौथ आज है. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज के दिन सुहागिन महिलाएं दिनभर निर्जला उपवास रखेंगी और शाम में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करेंगी. Timing Of moonrise in districts of Jharkhand.

Timing Of Moonrise In Districts Of Jharkhand
Karva Chauth In Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2023, 1:26 PM IST

रांची:आज करवा चौथ है. आज सुहागिन महिलाएं निर्जला उपवास रखेंगी और शाम में उगते चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति की दीर्घायु जीवन की कामना करेंगी. चंद्रमा के दर्शन से पहले महिलाएं करवा चौथ व्रत की कथा का पाठ करती हैं. वहीं करवा चौथ पूजा को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड के राजभवन में दिखी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की खूबसूरती, स्थापना दिवस पर राज्यपाल ने दिया एकता का संदेश

कार्तिक महीने के कृष्ण चतुर्थी को मनाया जाता है करवा चौथ: करवा चौथ व्रत सुहागिन महिलाएं कार्तिक महीने के कृष्ण चतुर्थी को करती हैं और पति की लंबी आयु की कामना के लिए निर्जला उपवास रखती हैं.पूरे दिन निर्जला उपवास रखने के बाद महिलाएं चांद निकलने के बाद उसका चलनी की ओट से चांद का दर्शन करने के बाद व्रत खोलती हैं. करवा चौथ का व्रत करने वाली सुहागिन महिलाएं एक साहूकार से जुड़ी पौराणिक कहानी भी सुनती हैं. करवा चौथ में चंद्र दर्शन के महत्व को देखते हुए रांची मौसम केंद्र ने राज्यवासियों के लिए चंद्रोदय का समय जिलावार जारी किया है.

आइये जानें , किस जिले में कितने बजे आज होगा चंद्रोदय

  • देवघर----शाम 07 बजकर 48 मिनट
  • धनबाद---शाम 07 बजकर 51 मिनट
  • दुमका----शाम 07 बजकर 46 मिनट
  • गिरिडीह---शाम 07 बजकर 50 मिनट
  • गोड्डा------शाम 07 बजकर 45 मिनट
  • जामताड़ा--शाम 07 बजकर 49 मिनट
  • पाकुड़-----शाम 07 बजकर 44 मिनट
  • साहिबगंज--शाम 07 बजकर 43 मिनट
  • कोडरमा---शाम 07 बजकर 53 मिनट
  • चतरा------शाम 07 बजकर 56 मिनट
  • गढ़वा------शाम 08 बजकर 01मिनट
  • लातेहार---शाम 07 बजकर 59 मिनट
  • लोहरदगा-शाम 07 बजकर 59 मिनट
  • पलामू-----शाम 07 बजकर 59 मिनट
  • बोकारो--- शाम 07 बजकर 52 मिनट
  • रामगढ़--- शाम 07 बजकर 55 मिनट
  • हजारीबाग-शाम 07 बजकर 55 मिनट
  • रांची-शाम 07 बजकर 57 मिनट
  • खूंटी- शाम 07 बजकर 58 मिनट
  • गुमला- शाम 08 बजकर 01मिनट
  • पूर्वी सिंहभूम-शाम 07 बजकर 54 मिनट
  • सरायकेला-खरसावां-शाम 07 बजकर 55 मिनट
  • पश्चिमी सिंहभूम-शाम 07 बजकर 59 मिनट
  • सिमडेगा- शाम 08 बजकर 02 मिनट

पंजाबी हिंदू बिरादरी की ओर से रांची में करवा चौथ की सामूहिक पूजा का आजोजनः रांची में पंजाबी हिन्दू बिरादरी महिला मंच द्वारा बुधवार संध्या 04 बजे से करवा चौथ व्रत की सामूहिक पूजा का आयोजन पंजाबी भवन में आयोजित की जा रही है. पंजाबी हिन्दू बिरादरी महिला मंच की अध्यक्ष ज्योति चावला ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पंजाबी हिन्दू बिरादरी महिला मंच हर वर्ष सामूहिक करवा चौथ पूजा का आयोजन करती रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details