झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कर्नाटक का हिजाब मामला रांची में भी गरमाया, डोरंडा कॉलेज में छात्रों ने किया प्रदर्शन, पहुंची पुलिस

रांची में कर्नाटक का हिजाब मामला गरमा गया है. गुरुवार को रांची के डोरंडा कॉलेज के बाहर कुछ छात्र-छात्राओं ने हिजाब पहनकर आने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. हालांकि, पुलिस प्रशासन के पहुंचते ही मामला शांत हो गया है.

Karnataka hijab issue heats up in Ranchi
कर्नाटक का हिजाब मामला रांची में भी गरमाया

By

Published : Feb 10, 2022, 4:14 PM IST

रांची:कर्नाटक का हिजाब मामला अब पूरे देश में धीरे-धीरे गरमाता जा रहा है. इसका असर गुरुवार को राजधानी रांची के डोरंडा कॉलेज में देखने को मिला. कॉलेज गेट के सामने कुछ छात्र-छात्राओं ने हिजाब पहनकर आने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस घटना की सूचना कॉलेज प्रबंधन को मिली तो तत्काल पुलिस को सूचना दी. डोरंडा थाने (Doranda Police Station) की पुलिस कॉलेज परिसर में पहुंचकर मामले को शांत कराया.

यह भी पढ़ेंःहिजाब विवाद गहराता देख बोम्मई सरकार का स्कूल-कॉलेज बंद करने का फरमान, जानिये क्या है पूरा मामला

कॉलेज परिसर पहुंची एएसआई सुषमा कुजूर ने बताया कि कर्नाटक में हिजाब मामले को लेकर विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. वहीं, डोरंडा कॉलेज में भी कुछ छात्र-छात्राएं हिजाब पहनकर कॉलेज आने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों की संख्या काफी कम थी. इसमें भी ज्यादा लोग कॉलेज के बाहर के थे. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल कॉलेज कैंपस पहुंचे और मामले को शांत कराया.

देखें पूरी रिपोर्ट

कॉमर्स विभाग के एचओडी प्रो. एस चतुर्वेदी ने बताया कि इंटर के कुछ छात्र-छात्राएं हिजाब मामले को लेकर कॉलेज गेट के बाहर प्रदर्शन किया है. लेकिन कॉलेज परिसर के भीतर प्रदर्शनकारी नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि कॉलेज और पुलिस प्रशासन पहुंची तो प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राएं भाग गए. बताया जा रहा है कि कॉलेज में हिजाब को समर्थन देने के लिए लोग प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details