रांचीः 24 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही हैं. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मंगलवार को रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन, राजभवन से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक तक कारकेड का रिहर्सल किया गया. इस दौरान विभिन्न सड़कों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे.
Jharkhand News: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के झारखंड आगमन को लेकर कारकेड का किया गया रिहर्सल, सुरक्षा के दिखे पुख्ता इंतजाम - काफिला सहजानंद चौक रातू रोड होते हुए राजभवन पहुंचा
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के झारखंड दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा के बीच कारकेड का रिहर्सल किया गया. तय रूट पर पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने कारकेड का रिहर्सल किया. इस दौरान प्रमुख सड़कों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे.
![Jharkhand News: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के झारखंड आगमन को लेकर कारकेड का किया गया रिहर्सल, सुरक्षा के दिखे पुख्ता इंतजाम http://10.10.50.75//jharkhand/23-May-2023/jh-ran-03-presidentvisit-pkg-7200748_23052023121758_2305f_1684824478_328.jpg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18573346-thumbnail-16x9-ranpresidentvisit-aspera.jpg)
तय रूट पर किया गया कारकेड रिहर्सलः राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. 24 मई को रांची एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति का काफिला जिस रूट से राजभवन पहुंचेगा और फिर वहां से जिस रूट के द्वारा अल्बर्ट एक्का चौक और झारखंड हाईकोर्ट पहुंचेगा वहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही तय रूट पर पुलिस पदाधिकारियों ने कारकेड का रिहर्सल मंगलवार को किया. रांची एयरपोर्ट पर बुधवार को राष्ट्रपति के काफिले में शामिल होने वाले सभी वाहनों की सुरक्षा जांच के उपरांत कारकेड रिहर्सल शुरू किया गया.
तमाम सुरक्षा के उपायों के साथ किया गया अभ्यासःएयरपोर्ट से निकलने के बाद काफिला बिरसा चौक, सेटेलाइट चौक होते हुए अरगोड़ा चौक पहुंचा. उसके बाद काफिला सहजानंद चौक, रातू रोड होते हुए राजभवन पहुंचा. इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक तमाम सुरक्षा उपायों के साथ रिहर्सल किया गया, जैसा राष्ट्रपति के आगमन के दौरान देखने को मिलेगा.
एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक अलर्ट रही पुलिसःकारकेड रिहर्सल के दौरान रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक ट्रैफिक पुलिस से लेकर सभी सुरक्षा कर्मी सड़कों पर विशेष रूप से अलर्ट दिखे. कारकेड गुजरने के दौरान राजधानी के किन-किन रास्तों को बंद किया जाएगा उसका भी मंगलवार को रिहर्सल किया गया. हालांकि कारकेड के रिहर्सल के दौरान कई सड़कों पर वाहनों को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.