रांचीःराजधानी के कांटाटोली फ्लाई ओवर के लिए विस्तृत कार्य प्रतिवेदन और परियोजना प्रबंधन परामर्शी बहाल करने के लिए निकाले गए टेंडर में दो कंपनियों ने रुचि दिखाई है. इससे कांटाटोली फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य फिर से शुरू होने की आस बंध गई गई है. कांटाटोली मार्ग पर योगदा सत्संग के सामने से शांतिनगर तक यह फ्लाई ओवर बनाया जाएगा.
टेंडर की तकनीकी बिड बुधवार को खोली गई, जिसमें हरियाणा की ज्वाइंट वेंचर कंपनी एमएसवी इंटरनेशनल एंड ईसीएस इंजीनियरिंग कंसलटेंसी सर्विसेज और भोपाल की कंपनी एलएन मालविया इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने हिस्सा लिया है. नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे ने जुडको के परियोजना निदेशक तकनीकी रमेश कुमार को टेंडर का शीघ्र निष्पादन करने और आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सचिव ने यह भी निर्देश दिया कि फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाए. जुडको परियोजना निदेशक तकनीकी रमेश कुमार ने बताया कि दोनों कंपनियों के कागजात का तकनीकी मूल्यांकन कराया जा रहा है. जल्द ही वित्तीय बिड का भी मूल्यांकन करा कर टेंडर में योग्य आने वाली कंपनी को कार्य आवंटित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-दुमकाः CM हेमंत सोरेन ने DMCH के तीन ऑपरेशन थिएटर का किया उद्घाटन, अब मरीजों को नहीं होगी परेशानी