रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश के सभी प्रबुद्ध जन और संपन्न लोगों की ओर से हर संभव मदद किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में भाजपा विधायक समरी लाल ने 50 पीस पीपीई किट देकर रिम्स प्रबंधन की मदद करने का काम किया, साथ ही हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया.
छोटी मदद भी हो रही है बड़ी साबित
पीपीई किट लेने के बाद रिम्स के निदेशक डॉ. डीके सिंह ने विधायक समरी लाल का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में छोटी से छोटी मदद भी बड़ी साबित हो रही है. ऐसे में जरूरत है कि हर लोग अपने स्तर से मदद करें, ताकि कोरोना के इस भयावह संकट से निकला जा सके. वहीं, विधायक समरी लाल ने कहा कि क्षेत्र के विधायक होने के नाते यह उनका धर्म बनता है कि वो रिम्स अस्पताल को हर संभव मदद करें, क्योंकि रिम्स उनके विधानसभा क्षेत्र में स्थित है.