झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः कांके, हटिया और गेतलसूद डैम का किया जाएगा सीमांकन, DC ने दिए निर्देश - रांची में कांके, हटिया और गेतलसूद डैम का सीमांकन

रांची के हटिया, कांके और गेतलसूद डैम का सीमांकन किया जाएगा. इसके लिए उपायुक्त छवि रंजन ने टीम का भी गठन किया है, जिसे एक सप्ताह के अंदर सीमांकन करने का निर्देश दिया गया है.

kanke hatia and getlasud dam will be demarcated in ranchi
उपायुक्त छवि रंजन ने की बैठक

By

Published : Dec 24, 2020, 3:16 PM IST

रांचीःराजधानी के कांके, हटिया और गेतलसूद डैम का सीमांकन किया जाएगा. उपायुक्त छवि रंजन ने गुरुवार को एक सप्ताह के अंदर इन डैमों का सीमांकन करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने दी हेमंत सोरेन को सलाह, कहा- सीएम को विकास की गति तेज करने की जरूरत

सीमांकन के लिए दल का गठन
हटिया, कांके और गेतलसूद डैम के सीमांकन के लिए उपायुक्त के निर्देश पर टीम का गठन किया गया है. इस टीम में संबंधित अंचल अधिकारी, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता और अमीन रहेंगे. सीमांकन के बाद पिलरिंग और फेंसिंग का कार्य किया जाएगा. ताकि दोबारा अतिक्रमण न किया जा सके.

उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारी को डैम का एलए प्लान और लैंड डिटेल एनजीडीआरएस पर अपलोड कराने का निर्देश दिया है. कलक्ट्रेट स्थित उपायुक्त सभागार में संबंधित अंचलाधिकारी, अपर समाहर्त्ता रांची, अनुमंडल पदाधिकारी रांची, पीएचइडी और जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details