झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महागठबंधन की चुनावी नैया पार कराने के लिए रण में उतरेंगे कन्हैया, करेंगे चुनाव प्रचार - आरजेडी

सीपीआई अब महागठबंधन का हिस्सा है और कन्हैया कुमार बिहार के एक बड़े चेहरे हैं. इस विधानसभा चुनाव में कन्हैया कुमार महागठबंधन के लिए प्रचार करेंगे.

Kanhaiya Kumar will campaign for the Mahagathbandhan
Kanhaiya Kumar will campaign for the Mahagathbandhan

By

Published : Aug 29, 2020, 7:08 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे बिहार में चुनावी सरगर्मी बढ़ रही है. चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के दल बदल का दौर शुरू हो चुका है. वामपंथी दल महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा. इस चुनाव में कन्हैया कुमार महागठबंधन के लिए प्रचार करते नजर आएंगे.

देखें पूरी खबर
वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय ने कहा कि महागठबंधन इस बार नहीं चाहता है कि वो यह चुनाव हारे. इसलिए सभी के साथ गठबंधन किए जा रहे हैं. सभी को सम्मानजनक सीटें भी दी जाएंगी. कन्हैया कुमार बिहार के एक बड़े चेहरा हैं और उनका लाभ भी महागठबंधन को जरूर मिलेगा. ये बात कन्हैया कुमार भी अच्छी तरीके से जानते हैं. कन्हैया कुमार स्टार प्रचारक हैं. उसका लाभ महागठबंधन के सभी दलों को मिलेगा. हालांकि लोकसभा चुनाव में उनकी आरजेडी से थोड़ी अनबन हो गई थी. लेकिन इस साल पुरानी बातों को भुलाकर सभी एनडीए को हराने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

'कन्हैया कुमार करेंगे प्रचार'

सीपीआई राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने बताया कि कन्हैया कुमार बिहार के चर्चित चेहरे हैं और सीपीआई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं. अब हम महागठबंधन के हिस्सा हैं, तो कन्हैया कुमार 243 सीटों पर प्रचार करेंगे. महागठबंधन के जिस दल को भी कन्हैया कुमार की आवश्यकता होगी. उस दल के लिए वे प्रचार करेंगे.

एनडीए को हराना है उद्देश्य

हालांकि 2019 लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार खुद बेगूसराय सीट से चुनाव लड़े थे, जिस वजह आरजेडी से अनबन हुई थी और गठबंधन नहीं हो पाया था. लेकिन इस साल सभी बातों को भुलाकर एनडीए सरकार को हराने के लिए सभी एक हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details