रांची: राजधानी में पिछले 40 दिनों से एनआरसी, एनपीआर और सीएए के विरोध में धरना पर बैठी महिलाओं को अपना समर्थन देने शुक्रवार को कडरु पहुंचेंगे सीपीआई नेता कन्हैया कुमार.
CPI नेता कन्हैया कुमार का रांची दौरा, CAA और NRC का विरोध कर रही महिलाओं का करेंगे समर्थन! - एनआरसीसी और एनपीआर का विरोध
रांची के कडरु में पिछले 40 दिनों से एनआरसीसी और एनपीआर के विरोध में हज हाउस के सामने शाहीनबाग की तर्ज पर महिलाएं धरना पर बैठी हैं. शुक्रवार को अब इन महिलाओं को सीपीआई नेता कन्हैया कुमार अपना समर्थन देने रांची आएंगे. वहीं, मिली सूचना के अनुसार कन्हैया कुमार को कडरु के हज हाउस के सामने महिलाओं को समर्थन देने के कार्यक्रम की अनुमति जिला प्रशासन ने नहीं दी है.
धरना करती महिलाएं
ये भी देखें- तमाड़ के परासी गांव में धारा 144 लागू , पत्थलगड़ी समर्थकों का होना था जुटान
वहीं, कन्हैया कुमार के अलावा बिहार के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक शकील अहमद खान और कैसर अली खान भी 40 दिनों से धरने पर बैठी महिलाओं को अपना समर्थन देने रांची पहुंचेंगे. मिली सूचना के अनुसार कन्हैया कुमार को कडरु के हज हाउस के सामने महिलाओं को समर्थन देने के कार्यक्रम की अनुमति जिला प्रशासन ने नहीं दी है.