रांचीःपुलिस ने रातू थाना क्षेत्र में दो साल पहले हुए जमीन कारोबारी कमलेश दुबे की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में एक सफेदपोश और पीएलएफआई की संलिप्तता सामने आई है. इस घटना का सूत्रधार एक सफेदपोश व्यक्ति है, उसी के इशारे पर पीएलएफआई सप्रीमो दिनेश गोप के खास शागिर्द संतोष यादव ने शूटर भेजकर कमलेश दुबे की हत्या कराई थी.
संतोष यादव है रिमांड पर
पुलिस का कहना है कि वारदात शूटर रॉकी पांडेय और सहजान अंसारी से कराई गई थी. इस पूरे मामले का खुलासा लोहरदगा पुलिस के हत्थे चढ़े संतोष यादव ने किया है. उसे रांची पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. हालांकि, रांची पुलिस के पास संतोष का नाम और उसके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पहले ही सामने आ चुके थे. संतोष ने पूछताछ में खुलासा किया है कि रातू के पाम रेस्टोरेंट के समीप एक बेशकीमती जमीन है. जिसे कमलेश दुबे ने अपने नाम से एग्रीमेंट करा लिया था. कमलेश ने इस पर कब्जा भी कर लिया था. इस जमीन को सतीश सिंह और अमित कच्छप नाम के व्यक्ति ने भी एग्रीमेंट करा रखा था. इन दोनों ने कमलेश दुबे को जमीन से हटने के लिए कहा था. सफेदपोश ने भी जमीन छोड़ देने की हिदायत दी थी. लेकिन कमलेश दुबे नहीं माना. इस पर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई और सफेदपोश ने सतीश और अमित का संतोष यादव से संपर्क कराया. इसके बाद संतोष ने पहले कमलेश दुबे को जमीन छोड़ने के लिए पहले धमकाया, बात नहीं बनी तो शूटर भेजकर हत्या करा दी.
पढ़ेंः-इसे भी पढ़ें-तंबाकू उत्पादों की बिक्री के विरुद्ध चलाया अभियान, 20 हजार जुर्माना वसूला
संतोष दर्जनों मामलों में था वांछित