रांची: झारखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण का रविवार को कार्यकाल समाप्त हो गया. कार्यकाल समाप्त होने के बाद अध्यक्ष कल्याणी शरण ने संदेश देते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिस प्रकार से पिछले तीन वर्षों में महिला आयोग लगातार राज्य की महिलाओं के हित के लिए काम कर रही थी, उसी प्रकार आने वाली भी नई अध्यक्ष राज्य की महिलाओं के हित के लिये बेहतर कार्य करेंगी.
और पढ़ें- कुख्यात डब्लू सिंह ने अपने गुर्गों को 15 लाख देकर गैंगस्टर कुणाल सिंह की करवाई थी हत्या, खुला हर राज
भाजपा सरकार की ओर से की गई थी नियुक्त
कल्याणी शरण ने महिला आयोग के कर्मचारियों को भविष्य में बेहतर काम करने के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी. उनकी अध्यक्षता में पिछले 3 वर्षों में कुल 4795 मामले दर्ज किए गए, जिसमें लगभग सभी मामले का पूरी तरह से निष्पादन किया जा चुका है. राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद के साथ सदस्य पूनम प्रकाश और शर्मिला सोरेन के पद का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है. बता दें कि कल्याणी शरण 7 जून 2017 में अध्यक्ष पद के लिए चुनी गईं थी. इससे पहले वह राज्य महिला आयोग में सदस्य के पद पर भी रह चुकी हैं. वह पिछले तीन दशक से भारतीय जनता पार्टी के लिए भी कार्य करती रही हैं. इसीलिए पिछली सरकार ने कल्याणी शरण को राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद के लिये चुना था. 7 जून 2020 को उनका कार्यकाल समाप्त हो गया.