रांची: दीपोत्सव के साथ-साथ रविवार को काली पूजा की धूम रही. दीपावली मनाने के बाद देर रात मां काली की पूजा राजधानी रांची सहित झारखंड के कई जिलों में होती देखी गई. देर रात शुरू हुई मां काली की आराधना रातभर चलती रही. तांत्रिक और पारंपरिक विधि विधान से हुई मां काली की पूजा के दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान मां काली की भव्य आरती आकर्षण का केन्द्र रहा.
Kali Puja 2023: दीपोत्सव के साथ काली पूजा की धूम, देर रात तक होती रही मां की आराधना
रांची समेत पूरे झारखंड में दीपोत्सव के साथ-साथ काली पूजा की भी धूम रही. देर रात तक लोग मां काली की आराधना में लगे रहे. Kali Puja in Ranchi.
Published : Nov 13, 2023, 9:48 AM IST
|Updated : Nov 13, 2023, 9:57 AM IST
ये भी पढ़ें-Kali Puja 2023: गिरिडीह में काली पूजा की धूम, रातभर आराधना में जुटे रहे भक्त
राजधानी रांची के हरमू, कडरू, कांके रोड, कचहरी चौक सहित एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पूजा पंडालों में श्रद्धालु देर रात तक जमे रहे. पूजा अर्चना के बाद मां काली की प्रतिमा का विसर्जन आज किया जायेगा. गौरतलब है कि बंगाल में मां काली की आराधना भव्य तरीके से होती है जिसका प्रभाव झारखंड-बिहार में भी देखा जाता है. इधर काली पूजा मूर्ति विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम ने इस साल पहले से ही तैयारी कर रखी है. जलाशयों में मूर्ति विसर्जन के लिए अलग स्थान बनाए गए हैं जिससे छठ को लेकर जलाशयों की हुई तैयारी में किसी तरह की खलल ना पहुंचे.
मेनरोड काली मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का लगा तांता:देर रात हुई मां काली की पूजा अर्चना के बाद सोमवार अहले सुबह से मेन रोड स्थित काली मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. इस मौके पर यहां पहुंच रहे श्रद्धालु के दर्शन के लिए मंदिर प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की गई है जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो. मेन रोड काली मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है जहां सालों भर श्रद्धालुओं की भीड़ होती है. लोगों की आस्था इस मंदिर के प्रति इस कदर है कि काली पूजा के दौरान रांची से बाहर रहने वाले लोग भी यहां आने की कोशिश करते हैं और पूजा के दौरान देर रात तक मां का दर्शन करते रहते हैं.