रांची: केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग में हुई इस मुलाकात में राज्य में सुरक्षा और विकास को लेकर चर्चा हुई. लगभग 40 मिनट तक हुई इस बैठक के बाद उन्होंने बताया कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. इस दौरान उनके साथ झारखंड पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.
ओवरऑल एसेसमेंट पर जोर
विजय कुमार ने बताया के सुरक्षा को लेकर ओवरऑल एसेसमेंट किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां टीम काफी अच्छी है चाहे डेवलपमेंट की बात हो या फिर सिक्योरिटी की. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के बीच भी ट्यूनिंग काफी अच्छी है.