रांची: झारखंड बीजेपी का कुनबा लगातार मजबूत होता जा रहा है. झारखंड विकास मोर्चा का साथ छोड़ पिछले दिनों कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है, तो वहीं जेवीएम के युवा नेता उत्तम यादव और दिलीप गुप्ता ने सैकड़ों समर्थकों के साथ रांची के मारवाड़ी भवन में आयोजित महाजुटान कार्यक्रम में बीजेपी का दामन थाम लिया है.
इस मौके पर शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह ने जेवीएम के युवा नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. जिसमें अब तक 18 करोड़ सदस्य बन चुके हैं. सभी दलों को यह समझ में आ गया है कि देश को मजबूत करना है, तो बीजेपी ही इसका विकल्प है. वहीं, उन्होंने अकेले पड़े जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के लिए कहा कि बीजेपी एक महासमुद्र है और इसमें बाबूलाल आकर खोना नहीं चाहते, इसलिए वह अलग रहकर अपना नाम बनाए रखने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन अब वह अप्रसांगिक हो चुके हैं.