झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JVM के बीजेपी में विलय की हुई घोषणा, 14 साल बाद घर वापसी करेंगे बाबूलाल मरांडी

आखिरकार जेवीएम का बीजेपी में विलय की औपचारिक घोषणा हो गई. विधानसभा चुनाव के समय से ही जेवीएम के बीजेपी में विलय की चर्चा जोरों पर चल रही थी. अब 17 फरवरी को बाबूलाल मरांडी 14 वर्ष बाद घर वापसी करने जा रहे हैं.

JVM will merge with BJP on 17  February
जेवीएम का बीजेपी में विलय तय

By

Published : Feb 11, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 8:02 PM IST

रांची:जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने आखिरकार मंगलवार को कार्यसमिति की बैठक के बाद पार्टी के बीजेपी में विलय की घोषणा कर दी है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 4 प्रस्ताव कार्य समिति में आए, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर लिया गया है.

देखें पूरी खबर

बाबूलाल मरांडी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा करते हुए कहा कि बंधु तिर्की और प्रदीप यादव के निष्कासन के प्रस्ताव को पारित किया गया है, साथ ही पार्टी के बीजेपी में विलय के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को रांची के प्रभात तारा मैदान में बड़ी सभा का आयोजन कर विलय कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. जिसमें पार्टी के सभी पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर के नेता मौजूद रहेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और उपाध्यक्ष ओम माथुर इस मौके पर मौजूद रहेंगे. बीजेपी में बड़ी जिम्मेवारी मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी उन्हें जो भी जिम्मेवारी देगी उसे निभाएंगे.

इसे भी पढ़ें:-सीएम हेमंत सोरेन ने किया औषधि उद्यान का उद्घाटन, देखी 'सासु मां की जुबान'

बता दें कि बाबूलाल मरांडी के पार्टी का बीजेपी में विलय का कार्यक्रम उसी प्रभात तारा मैदान में आयोजित हो रहा है, जिसको लेकर विधानसभा चुनाव से पहले मरांडी ने कहा था कि पार्टी बहुमत लाएगी और इसी मैदान में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसी मैदान में चुनाव से पहले बड़ी रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें उन्होंने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था, लेकिन हैरत की बात है कि अब वह खुद जिसका विरोध कर रहे थे, उसी पार्टी में शामिल होने के लिए प्रभात तारा मैदान में कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे हैं.

Last Updated : Feb 11, 2020, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details