रांची: जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी 14 वर्षों के वनवास के बाद अब घर वापसी की तैयारी में है. जेवीएम के बीजेपी में विलय की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है. 17 फरवरी को रांची में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के विलय की घोषणा बाबूलाल मरांडी करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और ओम माथुर समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.
बाबूलाल मरांडी ने रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की है. इससे पहले उन्होंने अमित शाह से भी मुलाकात की थी. ऐसे में बाबूलाल जब दिल्ली में विलय की तकनीकी पहलुओं पर चर्चा कर रहे थे. उसी दौरान रांची में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राष्ट्रीय महामंत्री बदलते राजनीतिक समीकरण को लेकर पार्टी कार्यालय में बैठक कर रहे थे. वहीं 11 फरवरी को जेवीएम के केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक है, जिसमें पार्टी के विलय का प्रस्ताव आएगा और उसमें मुहर लगेगी.