देवघर: विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी दलों के नेता अपनी-अपनी तैयारी में जुट गए हैं. शुक्रवार को जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी भी चुनाव में अपनी पार्टी को मजबूत करने संताल पहुंचे. उन्होंने परिसदन में प्रेस वार्ता कर कई जानकारियां दी.
बाबूलाल मरांडी ने बताया कि 25 अक्टूबर को रांची के धुर्वा मैदान में जनादेश समागम का आयोजन किया जा रहा है, जहां भारी संख्या में जेवीएम के कार्यकर्ता भी पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि समागम आयोजन में झारखंड की वर्तमान सरकार की विफलता और पार्टी के सिद्धांतों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी.