झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JVM झारखंड में अकेले लड़ेगा विधानसभा चुनाव, महागठबंधन में हमारी कोई भागीदारी नहीं: बाबूलाल मरांडी - झारखंड विधानसभा चुनाव में जेवीएम अकेले लड़ेगी चुनाव

झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. इसके साथ ही सभी पार्टियां रेस हो गई है. चुनाव को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने जेवीएम सुप्रीमो से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा की जेवीएम अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगा.

जेवीएम अकेला लड़ेगा चुनाव

By

Published : Nov 1, 2019, 7:41 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है. झारखंड में पांच चरणों में होगी विधानसभा चुनाव. तारीखों की घोषणा के बाद ही ईटीवी भारत के संवाददाता ने जेवीएम सुप्रीमो सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से खास बातचीत की.

देखें पूरी खबर

बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार दावा कर रही थी कि झारखंड में विकास का बहुत काम हुआ है, लेकिन सच्चाई यह है कि झारखंड में विकास हुआ ही नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार के दबाव के कारण ही चुनाव आयोग ने झारखंड में 5 चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ें:-समीर उरांव का दावा, जनता सरकार के काम पर करेगी वोट, 65 प्लस के लक्ष्य को पूरा करेगी बीजेपी

नक्सलवाद को चुनाव आयोग ने बताया मुद्दा
जेवीएम सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी सरकार एक तरफ नक्सल मुक्त झारखंड करने का दावा कर रही है. वहीं, चुनाव आयोग उसी को मुद्दा बनाई हुई है, जिसके कारण 5 चरणों में चुनाव की घोषणा की गई.

इसे भी पढ़ें:-विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन तैयार, हेमंत सोरेन होंगे CM कैंडिडेट: फुरकान अंसारी

महागठबंधन में जेवीएम का कोई भागीदारी नहीं
झारखंड में महागठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि जेवीएम झारखंड में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के साथ महागठबंधन में उनकी भागीदारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details