रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है. झारखंड में पांच चरणों में होगी विधानसभा चुनाव. तारीखों की घोषणा के बाद ही ईटीवी भारत के संवाददाता ने जेवीएम सुप्रीमो सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से खास बातचीत की.
बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार दावा कर रही थी कि झारखंड में विकास का बहुत काम हुआ है, लेकिन सच्चाई यह है कि झारखंड में विकास हुआ ही नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार के दबाव के कारण ही चुनाव आयोग ने झारखंड में 5 चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें:-समीर उरांव का दावा, जनता सरकार के काम पर करेगी वोट, 65 प्लस के लक्ष्य को पूरा करेगी बीजेपी