झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

25 सितंबर को रांची में जेवीएम का जनादेश समागम, कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटे कार्यकर्ता - झारखंड डिसाइड्स

25 सितंबर को झारखंड विकास मोर्चा प्रभात तारा मैदान में जनादेश समागम का आयोजन करने जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्टी कार्यकर्ता जी-जान से तैयारी कर रहे हैं.

बैठक करते जेवीएम कार्यकर्ता

By

Published : Sep 3, 2019, 2:04 PM IST

रांची: राज्य में झारखंड विकास मोर्चा की खिसकती जमीन को फिर से मजबूत करने में पार्टी जुट गई है. इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कितनी मजबूत है इसका शक्ति परीक्षण भी पार्टी इसी माह के 25 सितंबर को करने जा रही है. दरअसल, पार्टी 25 सितंबर को जनादेश समागम का आयोजन करने जा रही है. पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रम के ऐतिहासिक होने की उम्मीद जता रहे हैं.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें-65 प्लस की तैयारी में जुटे मंत्री सरयू राय, जनसंपर्क कार्यालय का किया उद्घाटन


प्रभात तारा मैदान में आयोजित होगा कार्यक्रम
कार्यक्रम को लेकर हालांकि कार्यकर्ताओं में उत्साह है, लेकिन उनकी राह इतनी आसान नहीं होगी. दरअसल, जनादेश समागम का आयोजन प्रभात तारा मैदान में होने जा रहा है. यह वही मैदान है जहां प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम होता आया है. इतना ही नहीं सबसे बड़ी बात यह है कि बीजेपी के अलावा किसी और पार्टी ने अब तक वहां रैली का आयोजन नहीं किया है. हालांकि ऐसे में कार्यक्रम को लेकर पार्टी के नेता और भी ज्यादा उत्साहित हैं. उनका मानना है कि बाबूलाल मरांडी ही एक ऐसे नेता हैं जिन्होंने प्रभात तारा मैदान में जनादेश समागम करने की हिम्मत जुटाई है. ऐसे में वह इतिहास जरूर बदलेंगे.

क्या कह रहे हैं पार्टी के केंद्रीय महासचिव खालिद खलील
इस जनादेश समागम को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी पूरा जोर लगा रही है. इस मुद्दे पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव खालिद खलील का कहना है कि संगठन के सभी विभाग इस समागम को सफल बनाने के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं. जब भी जेवीएम का कोई कार्यक्रम हुआ है तो वह बड़े पैमाने पर होता आया है, ऐसे में आगामी 25 सितंबर का जनादेश समागम भी ऐतिहासिक होगा. यह ऐसा कार्यक्रम होगा जो आगामी विधानसभा चुनाव की दशा और दिशा तय करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details