झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेवीएम ने जारी की चौथी सूची, धनवार विधानसभा सीट से लड़ेंगे बाबूलाल मरांडी - jharkhand assembly election

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जेवीम ने अपनी चौथी सूची जारी करते हुए 9 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है. मंगवलार को पार्टी ने यह भी साफ कर दिया है कि धनवार विधानसभा सीट से जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी चुनाव लड़ेंगे.

बाबूलाल मरांडी(फाइल फोटो)

By

Published : Nov 19, 2019, 4:41 PM IST

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जेवीएम ने चौथी सूची जारी करते हुए मंगलवार को 9 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करते हुए पार्टी उपाध्यक्ष बिनोद शर्मा ने पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के धनवार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की.

देखें पूरी खबर

ये लड़ेंगे चुनाव
जेवीएम उपाध्यक्ष बिनोद शर्मा ने बताया है कि पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी धनवार सीट से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं रमेश हर्षधर कोडरमा, बटेश्वर महतो बरकट्ठा, मुन्ना सिंह हजारीबाग, दुर्गा चरण प्रसाद बड़कागांव, उमेश महतो सिल्ली, अंतू तिर्की खिजरी, सुनील कुमार गुप्ता रांची और कमलेश राम कांके विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.

प्रत्याशियों की सूची

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: घाटशिला से 17 और बहारागोड़ा सीट से 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया

बता दें कि महागठबंधन से अलग होते हुए जेवीएम सभी सीटों पर झारखंड में अकेले चुनाव लड़ रहा है. लोकसभा चुनाव में जेवीएम सुप्रीमो और राज्य के पहले मुख्यमंत्री रहे बाबूलाल मरांडी को कोडरमा से करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस विधानसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी की साख दांव पर लगी हुई है और देखना दिलचस्प होगा कि धनवार विधानसभा सीट से बाबूलाल मरांडी जीत हासिल कर पाते हैं या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details