रांचीः झारखंड विकास मोर्चा ने शनिवार को 34 स्टार प्रचारकों के नामों की घोषणा की है. चुनाव आयोग से स्वीकृती मिलने के बाद ये सूची जारी की गई, लेकिन इस सूची में प्रदीप यादव का नाम सातवें नम्बर पर रखा गया है.
प्रचारकों की फेहरिस्त
पार्टी के स्टार प्रचारक में पार्टी सुप्रीमो बाबू लाल मरांडी, डॉ सबा अहमद, रामचन्द्र केशरी, डॉ आश्रिता कुजूर, विनोद शर्मा, प्रदीप यादव, बंधू तिर्की, अभय सिंह, मो. खालीद खलील, रमेश कुमार राही, वीरेंद्र भगत, चंद्र नाथ भाई पटेल, राजीव रंजन मिश्रा, संतोष कुमार, सरोज सिंह, सुरेश प्रसाद, रविंद्र सिंह उर्फ बबलू, रामनाथ सिंह, उदय शंकर सिंह, अजीज ए मुबारकी, अशोक वर्मा, सुनीता सिंह, अंजुला मुर्मू, शोभा यादव, श्रीराम दूबे, सुंदेश्वर मुंडा, संजय टोप्पो, भूपेंद्र सिंह, दयानंद राम, शरीफ अंसारी, आरएन सहाय, जीतेंद्र कुमार रिंकु, अजीत महात्मा और नुनूलाल मरांडी शामिल हैं.