झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा पर झाविमो कार्यकर्ताओं का पसीना पड़ेगा भारी: बाबूलाल मरांडी

रांची में जनादेश समागम प्रचार रथ को झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मरांडी ने कहा कि पहले भी हमारी पार्टी ने 2005 में परिवर्तन रैली और 2009 की कुटे अधिवेशन कर इतिहास रची थी और इस बार का जनादेश समागम भी ऐतिहासिक होगा.

भाजपा पर झाविमो कार्यकर्ताओं का पसीना पड़ेगा भारी

By

Published : Sep 20, 2019, 11:59 PM IST

रांची: झारखंड विकास मोर्चा की ओर से आयोजित धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में होने वाले जनादेश समागम को लेकर प्रचार रथ रवाना किया गया. जनादेश समागम प्रचार रथ को झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

देखें पूरी खबर

पार्टी का झंडा गाड़ कर कार्यक्रम का किया आगाज
आगामी 25 सितंबर को रांची के प्रभात तारा मैदान में झाविमो की ओर से प्रस्तावित जनादेश समागम को लेकर झाविमो ने आयोजन स्थल प्रभात तारा मैदान में भूमि पूजन और झंडा गाड़ कर तैयारी की शुरुआत की. पार्टी सुप्रिमो और राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कार्यक्रम स्थल पर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद पार्टी का झंडा गाड़ा. इससे पूर्व जनादेश समागम की सफलता के लिए हिन्दू धर्म के आचार्य और सरना धर्म के जगरनाथ मौजा के पाहन की ओर से मैदान की विधिवत पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद मरांडी ने पार्टी का झंडा गाड़ कर कार्यक्रम का आगाज किया.

ये भी पढ़ें-रिकाउंटिंग की मांग को लेकर जेवीसीएम का हंगामा, यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

झारखंड नव निर्माण का सिलान्यास
मौके पर उपस्थित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रभात तारा मैदान का यह पूजन और झंडा गाड़ी सिर्फ 25 सितंबर के समगाम के लिए ही नहीं, बल्कि यह झारखंड नव निर्माण का सिलान्यास है. यह झंडा इस साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि आगामी 25 सितम्बर को राज्य के कोने-कोने से पार्टी के कार्यकर्ता और आम जनता समागम में शामिल होंगे.

भाजपा पर झाविमो कार्यकर्ताओं का पसीना पड़ेगा भारी
मरांडी ने कहा कि पहले भी हमारी पार्टी ने 2005 में परिवर्तन रैली और 2009 की कुटे अधिवेशन कर इतिहास रची थी और इस बार का जनादेश समागम भी ऐतिहाशिक होगा. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन, मन और धन से लगने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी 25 सितंबर को जनादेश समागम के मंच से विधानसभा चुनाव की आगाज करेगी, जिसमें पैसे और पसीना के बीच लड़ाई होनी है. पैसा और सरकारी मशीनरी की की मदद से लड़ने वाली पार्टी भाजपा पर झाविमो कार्यकर्ताओं का पसीना भारी पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details