झारखंड

jharkhand

सोनिया-राहुल से मिले जेवीएम विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की, कांग्रेस में जल्द होंगे शामिल

By

Published : Jan 23, 2020, 9:53 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 11:58 PM IST

Bandhu Tirkey and Pradeep Yadav meet Sonia Gandhi
Bandhu Tirkey and Pradeep Yadav meet Sonia Gandhi

21:48 January 23

सोनिया से मिले प्रदीप और बंधु

नई दिल्ली: सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जेवीएम के विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने मुलाकात की है. दोनों विधायक के साथ झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह भी मौजूद थे. राजनीति गलियारों में दोनों के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा है. बता दें कि पिछले दिनों बंधु तिर्की को जेवीएम से सस्पेंड कर दिया गया है.

सूत्रों के अनुसार जेवीएम प्रमुख व झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय करेंगे और उसके बाद बीजेपी उनको बड़ी जिम्मेदारी देगी. झारखंड विधानसभा चुनाव में इसबार जेवीएम 3 सीट जीती थी. बाबूलाल मरांडी, बंधु तिर्की, प्रदीप यादव जेवीएम से चुनाव जीते हैं. बंधु तिर्की को पार्टी से बाहर कर दिया गया है क्योंकि वह कह रहे थे कि बाबूलाल मरांडी बीजेपी के साथ जायेंगे तो हम उनसे अलग हो जायेंगे, बंधु तिर्की को जब बाबूलाल मरांडी ने पार्टी से बाहर किया तो प्रदीप यादव ने भी कह दिया कि अगर जेवीएम का बीजेपी में विलय होगा तो वह बाबूलाल का साथ नहीं देंगे.

वहीं, आज कुछ देर पहले बंधु तिर्की, प्रदीप यादव ने दिल्ली में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की है, झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह, राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगेपाल भी मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार दोनों विधायक कांग्रेस में जल्द शामिल होंगे और बंधु तिर्की मंत्री भी बन सकते हैं.

Last Updated : Jan 23, 2020, 11:58 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details