झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JVM के BJP में विलय का कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक, 20 हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा - JP Nadda will join merger program

रांची के प्रभात तारा मैदान में 17 फरवरी को जेवीएम के बीजेपी में विलय समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर एक बैठक की गई. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में जेवीएम कार्यकर्ता पहुंचेंगे. इस मौके पर देश के गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे.

JVM meeting held in Ranchi
ऐतिहासिक होगा जेवीएम का बीजेपी में विलय कार्यक्रम

By

Published : Feb 12, 2020, 7:23 PM IST

रांची: झारखंड विकास मोर्चा ने 17 फरवरी को प्रभात तारा मैदान में पार्टी के बीजेपी में विलय समारोह को सफल बनाने को लेकर रणनीति तैयार की है. इसे लेकर बुधवार को पार्टी कार्यालय में रांची महानगर और ग्रामीण जिला की संयुक्त बैठक की गई.

बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि 17 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में महानगर के 13 मंडलों और ग्रामीण जिला के सभी 18 प्रखंडों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचेंगे. कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें:-सीएम हेमंत का अधिकारियों को नया आदेश, कहा- कैंप लगाकर बनाएं जाति प्रमाण पत्र

जेवीएम के प्रधान महासचिव अभय सिंह ने कहा कि महामिलन कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा, राज्य भर से लाखों की तादाद में पंचायतस्तरीय कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि 17 फरवरी झारखंड की राजनीति के लिए ऐतेहासिक दिन होगा, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत बनाने के लिए जेवीएम कार्यकर्ता एक नई संकल्प लेकर लौटेंगे. उन्होंने बताया कि विलय कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जेवीएम कार्यकर्ता पंचायत स्तर पर तैयारी में लगे हैं. झारखंड को संवारने और राष्ट्रवाद को मजबूती देने के लिए पार्टी कार्यकर्ता नए उत्साह के साथ संदेश लेकर लौटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details