रांची: मांडर विधायक बंधु तिर्की को जेवीएम ने पार्टी से मंगलवार को निष्कासित कर दिया है. उन पर पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप लगाए गए थे और 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया था, लेकिन 72 घंटे बीतने के बाद भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इसे लेकर पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए निष्कासित कर दिया है.
पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान हटिया विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशी शोभा यादव के खिलाफ बंधु तिर्की प्रचार प्रसार कर रहे थे, जिसे लेकर शोभा यादव ने प्रमाण के साथ शिकायत दर्ज की थी, इसे ध्यान में रखते हुए पार्टी की ओर से बंधु तिर्की से 48 घंटों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन 72 घंटे में भी स्पष्टीकरण नहीं दिए जाने के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी से बंधु तिर्की को निष्कासित किया गया है.