झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JVM विधायक बंधु तिर्की निष्कासित, समय सीमा के अंदर जवाब नहीं देने पर कार्रवाई - बंधु तिर्की पर जेवीएम ने किया कार्रवाई

जेवीएम विधायक बंधु तिर्की को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बंधु तिर्की पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप है, इसलिए उन्हें निष्कासित किया गया है.

JVM expelled MLA Bandhu Tirkey in ranchi
विधायक बंधु तिर्की को पार्टी ने किया निष्कासित

By

Published : Jan 21, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 6:53 PM IST

रांची: मांडर विधायक बंधु तिर्की को जेवीएम ने पार्टी से मंगलवार को निष्कासित कर दिया है. उन पर पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप लगाए गए थे और 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया था, लेकिन 72 घंटे बीतने के बाद भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इसे लेकर पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए निष्कासित कर दिया है.

देखें पूरी खबर

पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान हटिया विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशी शोभा यादव के खिलाफ बंधु तिर्की प्रचार प्रसार कर रहे थे, जिसे लेकर शोभा यादव ने प्रमाण के साथ शिकायत दर्ज की थी, इसे ध्यान में रखते हुए पार्टी की ओर से बंधु तिर्की से 48 घंटों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन 72 घंटे में भी स्पष्टीकरण नहीं दिए जाने के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी से बंधु तिर्की को निष्कासित किया गया है.

इसे भी पढे़ं:-JVM से निष्कासन के बाद बंधु तिर्की का आया जवाब, कहा- उनपर लगाए गए आरोपी हैं निराधार

दरअसल, बंधु तिर्की को जेवीएम से निष्कासित करने के कयास पहले से लगाए जा रहे थे, क्योंकि लगातार जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने पार्टी को बीजेपी में विलय करने की चर्चा है. ऐसे में बंधु तिर्की के निष्कासन ने विलय की चर्चा को बल दे दिया है.

Last Updated : Jan 21, 2020, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details