रांचीः झारखंड विकास मोर्चा ने सोमवार को छठी सूची जारी करते हुए निरसा और चंदनकियारी विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इसके साथ ही जेवीएम ने 79 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है.
JVM ने की छठी सूची जारी, निरसा और चंदनकियारी सीट से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा - निरसा से बंपी चक्रवर्ती
झारखंड विकास मोर्चा ने झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए छठी सूची जारी करते हुए दो प्रत्याशियों के नामों की घोषना की. पार्टी ने निरसा और चंदनकियारी विधानसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. वहीं बचे हुए दो सीट के लिए घोषणा जल्द की जाएगी.
![JVM ने की छठी सूची जारी, निरसा और चंदनकियारी सीट से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5172406-thumbnail-3x2-jvm.jpg)
झाविमो
यह भी पढ़ें- जनता की उम्मीदों से अधिक काम किया, झारखंड का विकास डबल इंजन की सरकार में ही संभव: नागेंद्र महतो
झारखंड विकास मोर्चा महागठबंधन से अलग होकर कुल 81 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहा है. ऐसे में अब तक झाविमो ने 79 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. वहीं छठी सूची में निरसा से बंपी चक्रवर्ती और चंदनकियारी से रोहित कुमार दास को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा पाकुड़ और जामा विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के नाम की जल्द घोषणा कर दी जाएगी.