रांची: झारखंड विकास मोर्चा ने चौथे चरण में 10 सीटों पर जीत का दावा किया है. पार्टी का मानना है कि पहले, दूसरे और तीसरे चरण में जेवीएम आगे चल रही थी और चौथे चरण में भी ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी, क्योंकि इस बार पार्टी एकला चलो की राह पर है और 81 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी मजबूती से चुनावी मैदान में है.
जेवीएम के केंद्रीय मीडिया प्रभारी तोहिद आलम ने चौथे चरण के मतदान संपन्न होने के बाद सोमवार को कहा कि 2009 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन के तहत पार्टी ने 11 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, 2014 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं हो पाया था लेकिन पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया था. ऐसे में 2019 के लोकसभा चुनाव में भले ही गठबंधन के साथ पार्टी ने चुनावी मैदान में किस्मत आजमाई थी. विधानसभा चुनाव में पार्टी सुप्रीमो ने एकला चलो की राह अपनाकर 81 विधानसभा सीट पर प्रत्याशी उतारा है. उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी और बीजेपी की 65 पार के लक्ष्य को ध्वस्त कर देगी.