झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JVM के केंद्रीय महासचिव खालिद खलील ने थामा RJD का दामन, बरकट्ठा से होंगे उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव में राजनीतिक उठा-पलट अब आम बात हो चुकी है. लगभग सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी का दामन छोड़ा है. इसी कड़ी में जेवीएम के केंद्रीय महासचिव खालिद खलील ने पार्टी का दामन छोड़ आरजेडी में शामिल हो गए है. जिसके बाद आरजेडी ने उन्हें बरकट्ठा विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है.

आरजेडी का दामन थामते खालिद खलील

By

Published : Nov 18, 2019, 11:41 PM IST

रांची/कोडरमा:विधानसभा चुनाव को लेकर जहां झारखंड विकास मोर्चा 81 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की बात कर रही है. वहीं, जेवीएम में लंबे समय से रहे केंद्रीय महासचिव खालिद खलील ने पार्टी का दामन छोड़ आरजेडी में शामिल हो गए हैं. खालिद खलील को राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता भोला यादव और प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता ग्रहण कराया गया.

देखें पूरी खबर

इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता भोला यादव ने खालिद खलील के बेहतर भविष्य की बात करते हुए कहा कि बरकट्ठा विधानसभा में अल्पसंख्यक वोट को लेकर राष्ट्रीय जनता हमेशा से ही चिंता करती थी. खालिद खलील के आरजेडी में शामिल होते ही अल्पसंख्यकों की बड़ी आबादी राष्ट्रीय जनता दल पर भरोसा जताएगी. खालिद खलील का क्षेत्र में मजबूत पकड़ है, ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल को एक मजबूत जनाधार मिलेगा.

ये भी देखें- सीएम रघुवर दास ने जमशेदपुर पूर्वी से किया नामांकन, कहा- बीजेपी अपने दम पर करेगी 65 पार

राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामने के बाद खालिद खलील ने कहा कि झारखंड में सत्तारूढ़ पार्टी को हराने के उद्देश्य से झारखंड में महागठबंधन का रूपरेखा तैयार किया गया है. ऐसे में आज के युग के मसीहा के साथ जुड़ने का मौका मिला है. निश्चित रूप से महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल एक विकल्प था. जिससे अल्पसंख्यकों, दलितों और शोषितों के अधिकारों को दिलाया जा सकता है.

झारखंड विकास मोर्चा महागठबंधन से अलग होकर 81 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतार रही है. वहीं, दूसरी तरफ पार्टी के नेता दूसरे दल में शामिल हो रहे है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि झारखंड विकास मोर्चा के नेता अन्य दल में शामिल हुए हो, आपको बता दें कि 2014 विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पार्टी के 6 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details