रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव-2019 के नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन शुक्रवार को हटिया विधानसभा सीट से जेवीएम प्रत्यशी शोभा यादव ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने ने ईटीवी भारत से बातचीत की और हटिया सीट को जेवीएम की परंपरागत सीट बताते हुए अपनी जीत का दावा किया.
तीसरे चरण के लिए शुक्रवार को हटिया विधानसभा सीट से जेवीएम प्रत्यशी शोभा यादव जिला समाहरणालय पहुंचकर सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा के ऑफिस में अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान शोभा यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि इस बार हटिया सीट पर जेवीएम की जीत पक्की है, क्योंकि हटिया विधानसभा सीट जेवीएम की परंपरागत सीट रही है. वहीं, वर्तमान विधायक ने पिछले 5 सालों में विकास के नाम पर कोई खास काम नहीं किया है. ऐसे में अगर हटिया सीट पर जेवीएम की जीत होती है तो विकास कार्यों में तेजी आएगी. उन्होंने हटिया विधायक नवीन जायसवाल को लेकर कहा कि उन्होंने लगातार 2 हटिया के जनता के साथ विश्वासघात किया है. वह वोट तो किसी और के नाम पर लेते हैं और बाद में लोभ-लालच में आकर अपना पार्टी बदल लेते हैं. इस बार जनता उनको जरूर सबक सिखाएगी.