झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: एक मात्र दल जिसने सभी 81 सीटों उतारे प्रत्याशी

झारखंड विकास मोर्चा ने सभी 81 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. झाविमो इस चुनाव में ऐसा करने वाली पहली पार्टी बनी है, जिसने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं.

JVM ने 81 विधानसभा सीटों पर उतारा प्रत्याशी, ऐसा करने वाली पहली राजनीतिक दल
बाबूलाल मरांडी

By

Published : Nov 28, 2019, 5:46 PM IST

रांचीः झारखंड विकास मोर्चा ने सभी 81 विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही जेवीएम झारखंड की पहली ऐसी राजनीतिक दल भी बन गई है, जिसने अकेले सभी सीटों पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है.

देखें पूरी खबर

.यह भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर से मतदान करवाने जा रहे कर्मियों में उत्साह, कहा- नहीं है किसी प्रकार का भय

बीजेपी ने एक सीट छोड़ा है और उस सीट पर निर्दलीय को समर्थन दिया है. वहीं, आजसू ने भी सेलेक्ट 35 से ज्यादा सीटों पर ही अबतक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है और महागठबंधन में 3 दल ने 81 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं.

कमरुद्दीन अंसारी बने पाकुड़ से प्रत्याशी

जेवीएम ने गुरुवार को पाकुड़ विधानसभा सीट से कमरुद्दीन अंसारी को प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा की है. जबकि जामा विधानसभा सीट से अर्जुन मरांडी को पार्टी ने टिकट दिया है. ऐसे में पार्टी ने सभी 81 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष बिनोद शर्मा ने कहा कि राज्य की जनता की निगाहें पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पर है और 23 दिसंबर को पार्टी के बेहतर नतीजे आएंगे. उन्होंने दावा किया है कि निश्चित रूप से इस बार जेवीएम राज्य में सरकार बनाएगी. बिनोद ने कहा कि सभी 81 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है और सभी प्रत्याशी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details