रांची: एक तरफ राज्य में बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दूसरी ओर ऊर्जा विभाग बकायादारों से बिजली बिल वसूलने में जुटा है. राजस्व संग्रह को लेकर बड़े अधिकारियों की सख्ती से निचले अधिकारी परेशान हैं कि आखिर कैसे टारगेट पूरा किया जाय. विभागीय अधिकारियों ने अधीनस्थों से कहा है कि 10 हजार से ऊपर के बकायादारों पर रहम न किया जाय उनका बिजली कनेक्शन हर हाल में काट दिया जाय (JUVNL Ranchi Decision). इसके लिए बकायादारों की लिस्ट बनाई गई है.
10 हजार से अधिक के बकायादारों का कटेगा बिजली कनेक्शन, विभाग ने बनाई लिस्ट - रांची न्यूज
वित्तीय घाटे को कम करने के लिए जेयूवीएनएल ने राजस्व संग्रह पर जोर देने का निर्णय लिया है. इसके लिए कंपनी ने दस हजार से अधिक के बकायादारों का बिजली कनेक्शन काटने का निर्णय लिया है (JUVNL Ranchi Decision).
बता दें कि वित्तीय घाटे को कम करने के लिए जेयूवीएनएल ने राजस्व संग्रह पर जोर दिया है. इसके तहत बड़े बकायादारों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की तैयारी की गई है. अकेले राजधानी रांची में ऐसे 40 से 50 हजार बकायेदार हैं, जो बड़े बकायादारों की सूची में है. इन बकायदारों से बिजली बिल वसूलने के लिए अकेले रांची में ही 90 गैंग बनाए गए हैं. आकलन में जुटे विभाग के अधिकारियों की मानें तो रांची प्रक्षेत्र में 30-35 करोड़ से अधिक का बकाया है.
रांची प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने कहा कि सभी डिवीजन को बकायेदारों को चिन्हित कर नोटिस देने और बकाया का भुगतान करने की अपील के लिए निर्देशित किया गया है. यदि निर्धारित समय में उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो लाइन काट दी जाएगी. पीके श्रीवास्तव ने बड़े बकायेदारों से अपील की है कि वे किश्तों में बिजली बिल का भुगतान कर विभाग का सहयोग करें.