झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जूट कारोबारी के भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र से जिस राकेश कुमार शाह का शव मिला है, वह जूट कारोबारी का भाई है. बिहार के रहने वाले जूट कारोबारी संजय कुमार ने अपने भाई की हत्या करने वाले अज्ञात आरोपियों को खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने 8 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Ranchi News
Ranchi News

By

Published : Oct 12, 2022, 11:00 PM IST

रांची:रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में राकेश कुमार शाह नाम के शख्स की बड़े ही बेरहमी से पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई. राकेश का शव बुधवार की सुबह किशोरगंज स्थित गंगा एजेंसी नाम के प्रतिष्ठान के सामने से बरामद किया गया था. कोतवाली थाना पुलिस ने राकेश कुमार शाह हत्याकांड की गुत्थी को 8 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. राकेश कुमार की हत्या के आरोप में गुलफाम कुरैशी नाम के अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें:रांची में पत्थर से कूचकर व्यक्ति की हत्या, सुराग के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

जूट कारोबारी का भाई है मृतक:मृतक राकेश कुमार साह मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले थे. मृतक के बड़े भाई संजय कुमार साह जूट का कारोबार करते हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. मामले में संजय कुमार के बयान पर कोतवाली थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

शाम सात बजे तक घूम रहा था राकेश: घटना स्थल के आस पास के लोगों के मुताबिक मृतक कुछ दिनों से दिन भर नशा करते हुए इधर उधर घूमता फिरता रहता था और रात में श्री गंगा एजेंसी प्लाई दुकान के बाहर रोड किनारे ही सो जाया करता था. बीती रात भी उसे लोगों ने शाम सात बजे तक आस पास में घूमते हुए देखा था. उसके बाद दुकान बंद होने पर वह दुकान के बाहर ही सो गया था. उसी दौरान किसी ने देर रात या अहले सुबह बोल्डर से उसके सिर लगातार वार किया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बुधवार सुबह 8 बजे तक सो कर नहीं उठने पर आस पास के लोगों ने करीब जा कर देखा तब पता चला कि उसकी हत्या कर दी गयी है. घटना स्थल पर खून से सना एक बड़ा साईज बोल्डर भी पड़ा था. जिसे बाद में पुलिस शव के साथ ले गयी.

नशे का आदी था राकेश: संजय कुमार के अनुसार उनका भाई राकेश नशे का आदी था. नशे की हालत में वह कई बार घर भी नहीं जाता था. रात में इधर-उधर सो जाया करता था. उसने बताया कि बुधवार की सुबह राकेश के मृत अवस्था में पड़े होने की जानकारी मिली. पहुंचने पर देखा कि उसका भाई गंगा एजेंसी प्रतिष्ठान के शटर के पास पड़ा है. उनके चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान हैं. पूरा शरीर खून से लथपथ था. आशंका व्यक्त की है कि अज्ञात अपराधियों ने उसकी पीटकर हत्या कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details