झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JUT ने किया नई शिक्षा नीति को लेकर कमेटी का गठन, अध्यक्ष समेत कई सदस्य करेंगे नीति का अध्ययन

नई शिक्षा नीति 2020 को लेकर लगातार सरकार की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शिक्षा नीति को समझने और उसके क्रियान्वयन को लेकर झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी एक समिति का गठन किया गया है.

JUT constitutes committee on new education policy in ranchi
नई शिक्षा नीति को लेकर कमेटी का गठन

By

Published : Jan 13, 2021, 7:59 PM IST

रांची:राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को बेहतर ढंग से समझने और इसके क्रियान्वयन को लेकर झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (JUT) में सभी पाठ्यक्रमों और उससे संबंधित नियमावली को अध्ययन करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है.


नई शिक्षा नीति 2020 को लेकर लगातार सरकार की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सेंट्रल यूनिवर्सिटीओं के ओर से इस शिक्षा नीति को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने को लेकर विचार-विमर्श का दौर भी जारी है. नई शिक्षा नीति के प्रावधानों को समझने के लिए शिक्षाविदों की राय ली जा रही है. इसी कड़ी में नई शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों को देखते हुए झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में सभी पाठ्यक्रमों और उससे संबंधित नियमावली का अध्ययन करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है. इस कमेटी में वीसी पीके मिश्रा को अध्यक्ष और प्रोफेसर एसएन उपाध्याय को विशेषज्ञ सदस्य बनाया गया है. वहीं एनआईएफएफटी के डायरेक्टर, बीआईटी सिंदरी के डायरेक्टर, आरटीसी कॉलेज के डायरेक्टर को भी समिति का सदस्य बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें: रजरप्पा मंदिर में मकर संक्रांति की तैयारी पूरी, कोरोना के कारण इस बार नहीं लगेगा मेला

शिक्षण संस्थानों में आएगी एकरूपता
नई शिक्षा नीति 2020 में ऐसे कई प्रावधान हैं, जिससे विद्यार्थियों को कई फायदे होंगे. पूरे देशभर में एक शिक्षा नीति लागू होने से सभी विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में एकरूपता आएगी और इसी शिक्षा नीति के अध्ययन को लेकर लगातार चर्चा जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details