झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड हाई कोर्ट में नए जज, जस्टिस सुभाष चंद का इलाहाबाद से झारखंड तबादला

इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस सुभाष चंद का तबादला झारखंड हाई कोर्ट हो गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्थानांतरण को मंजूरी दे दी है.

Jharkhand High Court
Jharkhand High Court

By

Published : Oct 11, 2021, 3:46 PM IST

रांची:झारखंड हाई कोर्ट को एक और जज मिलने वाले हैं. इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस सुभाष चंद का तबादला झारखंड हाई कोर्ट किया गया है. जस्टिस सुभाष चंद के कार्यभार संभालने के बाद झारखंड हाई कोर्ट में जजों की संख्या 20 हो जाएगी. वर्तमान में झारखंड हाई कोर्ट में 19 जज पदस्थापित हैं.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति ने सात उच्च न्यायालयों के जजों का किया तबादला

झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता समीर कुमार लाल ने जस्टिस सुभाष चंद के झारखंड हाई कोर्ट ट्रांसफर होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे न्यायिक कार्य में तेजी आएगी. उन्होंने कहा कि जस्टिस सुभाष चंद के कार्यभार संभालने के बाद झारखंड हाई कोर्ट में जजों की संख्या 20 हो जाएगी. समीर लाल ने कहा कि झारखंड हाई कोर्ट में कुल 25 जजों के लिए पद स्वीकृत हैं. इस लिहाज से अभी भी 5 जजों के पद खाली रहेंगे.

8 अक्टूबर को चार जजों ने ली शपथ

8 अक्टूबर 2021 को झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी, अंबुज नाथ, नवनीत कुमार और संजय प्रसाद ने शपथ ली थी. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य नयायाधीश डॉक्टर रवि रंजन ने चारों न्यायाधीश को बारी-बारी से शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने राष्ट्रपति भवन से जारी किए गए नियुक्ति संबंधी वारंट को पढ़ा. उसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने सभी को शपथ दिलाई.

झारखंड हाई कोर्ट में जजों की सूची

  1. जस्टिस रवि रंजन (चीफ जस्टिस)
  2. जस्टिस अपरेश सिंह
  3. जस्टिस एस चंद्रशेखर
  4. जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद
  5. जस्टिस रंजन मुखोपाध्याय
  6. जस्टिस रत्नाकर भेंगरा
  7. जस्टिस आनंदा सेन
  8. जस्टिस डॉ. एसएन पाठक
  9. जस्टिस राजेश शंकर
  10. जस्टिस अमित कुमार चौधरी
  11. जस्टिस राजेश कुमार
  12. जस्टिस अनुभा रावत चौधरी
  13. जस्टिस कैलाश प्रासद देव
  14. जस्टिस संजय द्विवेदी
  15. जस्टिस दीपक रौशन
  16. जस्टिस गौतम कुमार चौधरी
  17. जस्टिस अंबुज नाथ
  18. जस्टिस नवनीत कुमार
  19. जस्टिस संजय प्रसाद

राष्ट्रपति ने सात उच्च न्यायालयों के जजों का किया तबादला

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना के परामर्श से देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों के सात न्यायाधीशों के स्थानांतरण को मंजूरी दे दी है. इनमें पंजाब-हरियाणा, मद्रास, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, तेलंगाना और इलाहाबाद उच्च न्यायालयों के जज शामिल हैं. कानून और न्याय मंत्रालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

न्याय विभाग (कानून और न्याय मंत्रालय) के ट्वीट के अनुसार, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के जस्टिस राजन गुप्ता को पटना उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया है. इलाबाहाद उच्च न्यायालय के जस्टिस सुभाष चंद को झारखंड हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर को पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

वहीं, राजस्थान उच्च न्यायालय के जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा को पटना उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. मद्रास उच्च न्यायालय के जस्टिस टीएस शिवगनानम को कलकत्ता उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. कर्नाटक उच्च न्यायालय के जस्टिस पीबी बजंथरी को पटना उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया है. तेलंगाना उच्च न्यायालय के जस्टिस टी. अमरनाथ गौड़ को त्रिपुरा हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details