झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

New Chief Justice of Jharkhand: जस्टिस संजय कुमार मिश्र होंगे झारखंड के नए मुख्य न्यायाधीश, कानून मंत्री किरेन रिजीजू ने दी बधाई

जस्टिस संजय कुमार मिश्रा झारखंड हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायधीश होंगे. केंद्र सरकार ने नोटिस जारी कर दी है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनके नाम कि सिफारिश की थी.

design image
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 17, 2023, 7:13 PM IST

रांचीः झारखंड के नए मुख्य न्यायाधीश कौन होंगे इस पर से पर्दा हट गया है. न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा झारखंड हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे. वो फिलहाल उत्तराखंड हाई कोर्ट में जज हैं. उनकी नियुक्ति को लेकर केंद्रीय कानून किरेन रिजीजू ने उन्हें बधाई दी है.

न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा को झारखंड हाई कोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. शुक्रवार को उनकी नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार ने नोटिस जारी की है. इस बाबत जानकारी कानून मंत्री किरेन रिजीजू ने ट्विटर पर दी है.

झारखंड हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के बारे में ट्विटर पर जानकारी शेयर करते हुए किरेन रिजीजू ने लिखा है कि उत्तराखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा को झारखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. उन्होंने आगे लिखा है कि मैं इस नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें बधाई देता हूं.

13 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के लिए जस्टिस संजय कुमार मिश्रा के नाम की सिफारिश की थी. जस्टिस संजय कुमार मिश्रा का जन्म 1961 में हुआ है. दिल्ली यूनिवर्सिटी से 1987 में उन्होंने एलएलबी की. जिसके बाद 1988 में उन्होंने अपने पिता के अंदर ही अपनी प्रैक्टिस शुरू की. 1999 में उन्हें जयपुर का अतिरिक्त जिल एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया.

उन्होंने सुंदरगढ़ जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विशेष न्याधीश सीबीआई भुवनेश्वर के रूप में भी काम किया. 2009 में उन्हें ओडिशा हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में प्रमोट किया गया. जस्टिस संजय कुमार मिश्रा को अक्टूबर 2021 में उत्तराखंड हाई कोर्ट में ट्रांसफर किया गया. दिसंबर 2021 में उन्हें उत्तराखंड हाई कोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी नियुक्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details