रांची: कोरोना महामारी के चलते सभी प्रकार की गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं, सबसे अधिक असर मुकदमों की सुनवाई पर पड़ रहा है. लॉकडाउन में सभी 36 अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हो रही है.
जिसके कारण सिविल कोर्ट रांची में लंबित मुकदमों की संख्या 50 हजार से अधिक हो चुकी है. इसमें आपराधिक के 36,887 मामले शामिल हैं.
2011 में 36,445 और 2015 में 40,213 मुकदमें लंबित थे. लॉकडाउन में जमानत, अग्रिम जमानत, क्रिमिनल अपील जैसे महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई हो पा रही है, जबकि सेशन एवं जीआर से जुड़े मामले तारीखों में सिमट कर रह गया है.
यह भी पढ़ेंःरांचीः खेल दिवस पर पूर्व ओलंपियन और कोच का सत्कार
हत्या जैसे गंभीर मामले से लेकर मारपीट जैसे छोटे मामले में गवाही पूरी तरह से बंद है. वहीं भ्रष्टाचार, मनी लाउंड्रिंग, एनआईए समेत अन्य कई महत्वपूर्ण मामले में भी गवाही नहीं हो पा रही है.
उधर लालू प्रसाद से जुड़े चारा घोटाले के मामले भी पांच महीने से लंबित चल रहा है. मामले में लालू प्रसाद के अपने बचाव में गवाहों को प्रस्तुत करना है.
लंबित मामलों पर एक नजर (सिविल व क्रिमिनल)
साक्ष्य, बहस व जजमेंट - 19697