रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को झारखंड मंत्रालय में कोल्हान के मानकी सह न्याय पंच का एक प्रतिनिधिमंडल चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव के नेतृत्व में मिला. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को कुछ सामाजिक मुद्दों को पूरा करने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा.
और पढ़ें- रघुवर सरकार की आदिवासी विकास समिति और ग्राम विकास समिति को नहीं मिलेगा फंड, जांच में गड़बड़ी पर कार्रवाई
ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने 'हो' भाषा अकादमी का गठन, 'हो' समाज सरकार और सामाजिक संस्थाओं के साथ समन्वय रहे, जनजातीय भाषाओं का संरक्षण और संवर्धन के लिए प्राथमिक से एमए तक की पढ़ाई में जनजाति भाषाओं को शामिल करना, कुड़ुख भाषा की अपनी लिपि से पढ़ाई के लिए शिक्षक की बहाली, मानकी मुंडा का प्रशिक्षण सरकारी स्तर पर की जाय इत्यादि मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी.
राज्य सरकार करेगी हर संभव मदद
इन सभी मांगों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार झारखंड के विभिन्न भाषा संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु तत्पर है. यहां की भाषा संस्कृति को सरकार प्रतिबद्धता के साथ संरक्षित और संवर्धित करने का कार्य करेगी. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कार्यालय चाईबासा चारदीवारी के अंदर कोल्हान अधीक्षक कार्यालय का भवन निर्माण करने और मानकी का कार्यालय, मुंडा का कार्यालय भवन, निर्माण एवं कोल्हान फंड फिर से उपलब्ध कराने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी. इस अवसर पर चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपालजी तिवारी, उपाध्यक्ष मानकी मुंडा संघ, केंद्रीय समिति कोल्हान-पोड़ाहाट कृष्णा सामड, अध्यक्ष जिला सरायकेला-खरसावां आदि संस्कृति एवं विज्ञान संस्थान दामोदर सिंह हांसदा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
सीएम से मिला जंगल बचाओ आंदोलन का डेलीगेशन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन का एक प्रतिनिधिमंडल मिला. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को वनाधिकार कानून-2006 के तहत झारखंड सरकार के पास जमा लंबित सामुदायिक दावों के निष्पादन और वन अधिकार प्रमाण-पत्र निर्गत करने से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन, रांची संयोजक मंडल के सूर्यमणि भगत, सोहनलाल कुम्हार, संजय बसु मल्लिक, जेवियर कुजूर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
ट्राईफेड के चेयरमैन मिले सीएम से
प्रोजेक्ट बिल्डिंग में ट्राइफेड, जनजाति कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के चेयरमैन रमेश चंद्र मीणा ने सीएम से मुलाकात की. ट्राईफेड के चेयरमैन मीणा ने मुख्यमंत्री को आगामी 29 फरवरी 2020 से रांची में आयोजित होने वाले 'आदि महोत्सव' के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित किया. उल्लेखनीय है कि 29 फरवरी से रांची में ट्राईफेड, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 'आदि महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. इस अवसर पर ट्राईफेड के रीजनल ऑफिसर एसके राजू उपस्थित थे.