रांचीः झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस अपरेश कुमार सिंह रविवार को कोरोना संक्रमण से अनाथ हुए बच्चियों की मदद करने तमाड़ प्रखंड के सलगाडीह लोहराटोली गांव पहुंचे, जहां तीन अनाथ बच्चियों को 10-10 हजार रुपये मदद दी.
यह भी पढ़ेंःरांची DC ने किया बेड़ो प्रखंड का दौरा, लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण राजेश लोहार और उसकी पत्नी शारदा देवी की मृत्यु हो गई. इससे इनकी तीन बेटियां पूजा कुमारी, निषा कुमारी और खुशबू कुमारी बेसहारा हो गईं हैं. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यपालक अध्यक्ष अपरेश कुमार सिंह तीनों बच्चियों के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की.
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कराया गया नामांकन
जस्टिस के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ परिवार को मुहैया कराई गई. इसके साथ ही दो बच्चियों का नामांकन प्रखंड के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कराने की अनुशंसा की गई है. वहीं, तीनों बच्चियों को स्पाॅनसरशिप स्कीम के तहत जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
योजनाओं का मिले लाभ
न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने डालसा और रांची प्रशासन को निर्देश दिया कि बच्चियों के व्यस्क होने तक क्या-क्या सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इसकी जानकारी उपलब्ध कराए. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ मिला या नहीं, इसपर भी ध्यान रखेंगे.