जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त, आज से शुरू हो जायेगी ओपीडी - रांची में 3 दिन से चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म
18:50 March 10
जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त
रांचीःजूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है. बुधवार देर शाम जूनियर डॉक्टरों ने अधिकारियों से बातचीत के बाद हड़ताल समाप्त करने का फैसला लिया. 2 दिनों के बाद बुधवार को राज्यभर के जूनियर चिकित्सकों ने अपना आंदोलन खत्म करते हुए हड़ताल वापस ले लिया है.
रिम्स जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विकाश ने बताया कि स्वास्थ्य सचिव, रिम्स डायरेक्टर, एडिशनल डायरेक्टर, हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट, फाइनेंस एडवाइजर के साथ नेपाल हाउस में उच्च स्तरीय बातचीत हुई. जिसमें यह तय किया गया कि मार्च महीने तक राज्यभर के सभी जूनियर चिकित्सकों के एरियर के बकाए राशि को जल्द से जल्द भुगतान किया जाएगा. अगर मार्च में डॉक्टरों की मांग पर सरकार कोई निर्णय नहीं लेती है, तो मार्च में फिर से उग्र आंदोलन किया जाएगा. इसी वार्ता के साथ राज्यभर के जूनियर चिकित्सक अपना ओपीडी बहिष्कार के आंदोलन को वापस लेते हैं.
वहीं, सीनियर रेजिडेंट चिकित्सकों के की ओर से अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है. रेजिडेंट चिकित्सकों का कहना है कि गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता के बाद ही वह लोग कुछ निर्णय लेंगे, लेकिन फिलहाल जूनियर चिकित्सकों का आंदोलन समाप्त हो गया है और गुरुवार से सभी मेडिकल कॉलेज के जूनियर चिकित्सक ओपीडी सेवा सुचारु रुप से देंगे.