रांची:तीन सालों के एरियर की मांग को लेकर राज्य भर के जूनियर और सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों ने उग्र आंदोलन करने का फैसला किया है. पिछले एक सप्ताह से डॉक्टर काली पट्टी लगाकर अपना विरोध जता रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि वे सरकार से जल्द एरियर भुगतान की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:लातेहार में मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा
कई महीनों से एरियर देने की मांग कर रहे डॉक्टर
डॉक्टर्स का कहना है कि हमने कोरोना काल में जान पर खेलकर मरीजों की जान बचाई है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग हमारे हक के पैसे को लेकर गंभीर नहीं है. कई महीनों से एरियर देने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन सरकार हमारी मांगों को अनसुना कर रही है. मजबूरन काली पट्टी बांधकर विरोध करना पड़ रहा है.
दो दिन की दी मोहलत
रिम्स के जूनियर डॉक्टर चंद्रभूषण ने कहा कि सरकार अगर दो दिनों में हमारी मांगों पर बात नहीं करती है और कोई आश्वासन नहीं देती है तो आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन करेंगे. सबसे पहले ओपीडी का बहिष्कार करेंगे. इसके बावजूद अगर सरकार पर कोई असर नहीं पड़ता है तो पूरी तरह कार्य का बहिष्कार करेंगे.