झारखंड

jharkhand

रांचीः जुडको ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, कर्मचारियों और अधिकारियों ने लिया हिस्सा

By

Published : Nov 9, 2020, 7:39 PM IST

रांची में झारखंड अर्बन इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (जुडको) की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जुडको के कर्मियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. रक्तदान करने वाले कर्मियों को परियोजना निदेशक धर्मदेव मिश्र ने रक्तदान संबंधी प्रमाणपत्र भी दिया.

judko-organized-blood-donation-camp-in-ranchi
रक्तदान शिविर का आयोजन

रांची:कोविड -19 की विषम परिस्थितियों में झारखंड अर्बन इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. प्रगति सदन कचहरी रांची के प्रांगण में रक्तदान वाहन में रक्तदान किया गया, जिसमें जुडको के कर्मियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर लगभग 25 जुडको कर्मियों ने रक्तदान किया, साथ ही रक्तदान करने वाले कर्मियों को परियोजना निदेशक धर्मदेव मिश्र ने रक्तदान संबंधी प्रमाणपत्र भी दिया.


परियोजना निदेशक ने कहा कि जुडको सरकारी कार्यों के क्रियान्वयन के साथ ही सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करती है. उन्होंने कहा कि लोगों को बढ़चढ़कर रक्तदान करना चाहिए, जिससे किसी को जीवनदान मिल सके. रक्तदान शिविर के आयोजन में उप परियोजना निदेशक उत्कर्ष मिश्र और आइटी आफिसर प्रशांत दास ने अहम भूमिका निभाई.

इसे भी पढे़ं:-धनबाद: कापासारा आउटसोर्सिंग में जीएम के बॉडीगार्ड ने चलाई गोली, एक महिला घायल


वहीं रक्तदान करने वालों में महाप्रबंधक एसएस सेन गुप्ता, परियोजना प्रबंधक डेविड कुजूर, परियोजना प्रबंधक अखिलेश कुमार नायक, वरीय नगर अभियंता कुमार मृणाल, पर्यावरण विशेषज्ञ प्रशांत टोप्पो, आईटी आफिसर प्रशांतदास, सिविल इंजीनियर मिलिंद सेहरा, सामाजिक विशेषज्ञ रामाशीष रजक, सीएमएस कुमार हिम्मत, कार्यालय सहायक महेश लोहरा, लेखापाल शाकिर अहमद, एपीएएम अरूण कुमार तिर्की, सहायक लेखापाल विक्रम कुमार सिंह, एपीएम अनिल हांसदा, आडटिर हर्षित राज, कंप्यूटर ऑपरेटर रेखा कुमारी, उप परियोजना प्रबंधक उत्कर्ष मिश्र शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details