रांची:कोविड -19 की विषम परिस्थितियों में झारखंड अर्बन इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. प्रगति सदन कचहरी रांची के प्रांगण में रक्तदान वाहन में रक्तदान किया गया, जिसमें जुडको के कर्मियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर लगभग 25 जुडको कर्मियों ने रक्तदान किया, साथ ही रक्तदान करने वाले कर्मियों को परियोजना निदेशक धर्मदेव मिश्र ने रक्तदान संबंधी प्रमाणपत्र भी दिया.
परियोजना निदेशक ने कहा कि जुडको सरकारी कार्यों के क्रियान्वयन के साथ ही सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करती है. उन्होंने कहा कि लोगों को बढ़चढ़कर रक्तदान करना चाहिए, जिससे किसी को जीवनदान मिल सके. रक्तदान शिविर के आयोजन में उप परियोजना निदेशक उत्कर्ष मिश्र और आइटी आफिसर प्रशांत दास ने अहम भूमिका निभाई.