रांची: जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता आयोग ने रूपा तिर्की मौत की जांच शुरू कर दी है. इस केस की गुत्थी सुलझाने के लिए गठित न्यायिक जांच आयोग के समक्ष राज्य के दो आला अधिकारी गृह सचिव और डीजीपी ने पहुंचकर अब तक हुई कार्रवाई और अनुसंधान से आयोग को अवगत कराया है. रूपा तिर्की संदेहास्पद मौत की गुत्थी सुलझा रहे न्यायिक जांच आयोग जल्द ही साहिबगंज स्थित घटनास्थल का दौरा करेगा.
यह भी पढ़ेंःरूपा तिर्की की मौत मामलाः राज्यपाल ने डीजीपी को किया तलब, पढ़ें पूरी खबर
न्यायिक जांच आयोग के चेयरमैन जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता ने इस मामले में जांच प्रारंभ करते हुए कहा कि आयोग द्वारा अभी नोटिस भेजकर लोगों से जानकारी इकठ्ठा की जा रही है.
आयोग आने वाले समय में रूपा तिर्की के साहिबगंज स्थित आवास का दौरा करेगी. जस्टिस गुप्ता ने कहा कि इस मामले में आयोग पूरी तत्परता के साथ जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी.
ईटीवी भारत द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए जस्टिस गुप्ता ने कहा कि रुपा के परिजनों से भी बातचीत की जायेगी और बातचीत के दौरान यदि किसी पर आरोप लगते हैं तो उनसे भी आयोग पूछताछ करेगी.
यह भी पढ़ेंःरूपा तिर्की मौत मामले की होगी न्यायिक जांच, लगातार सरकार पर बन रहा था दबाव
उन्होंने कहा कि राज्य के डीजीपी और गृहसचिव से बातचीत के क्रम में जानकारी हासिल हुई है और आगे जांच तेजी से की जाएगी. अगली सुनवाई एक महीने बाद रांची आयोग कार्यालय में होगी इससे पहले साहिबगंज घटनास्थल का दौरा किया जायेगा.
राज्य सरकार ने गठित किया है न्यायिक जांच आयोग
साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत के बाद पुलिसिया जांच पर उठ रहे सवाल को देखते हुए राज्य सरकार ने इस मामले की जांच हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता से कराने का निर्णय लिया था. एक सदस्यी यह आयोग पूरे प्रकरण की जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौपेंगी.
न्यायिक आयोग के समक्ष उपस्थित हुए गृहसचिव और डीजीपी
साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत मामले की न्यायिक जांच शुरू हो गई है. राज्य सरकार द्वारा हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता से इस मामले की जांच कराने के फैसले के बाद शुक्रवार से आयोग ने इसकी पड़ताल करनी शुरू कर दी है.