झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेटेट सफल अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने सरयू राय से मुलाकात की, मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन - विधायक सरयू राय का जेटेट सफल अभ्यर्थियों को आश्वासन

रांची में जेटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जमशदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने विधायक को अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया, जिसके बाद सरयू राय ने भी उनकी मांगें पूरी करने को लेकर झारखंड सरकार के मुख्य सचिव से बात करने की बात कही है.

jtet-successful-candidates-delegation-of-met-saryu-rai-in-ranchi
जेटेट सफल अभ्यर्थियों का सरयू राय से मुलाकात

By

Published : Sep 14, 2020, 10:25 PM IST

रांची: साल 2016 में जेटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने जमशदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से उनके रांची डोरंड स्थित आवास पर मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने विधायक सरयू राय से अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि वर्षों से वह अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन उनकी मांगों की ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है, अहर्ता पूरी करने के बावजूद अभ्यर्थी बेरोजगार बैठे हैं और उम्र सीमा पार हो रहा है, ऐसे में उनको भविष्य की चिंता सता रही है.

मांगें इस प्रकार है:-

1. प्राथमिक और उच्चा प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू की जाय.

2. नियुक्ति प्रक्रिया 2020 तक के खाली पड़े सभी रिक्त पदों पर हो.

3. पूर्व में आधारित नियमावली 2012 के आधार पर ही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो.

4. विलय के नाम पर बंद किए गए विद्यालयों को पुनः खोला जाय.

इसे भी पढे़ं:-टेरर फंडिंग के आरोपी को झारखंड हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, दो आरोपियों की याचिका खारिज

विधायक सरयू राय ने दिया आश्वासन
विधायक सरयू राय ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए आश्वस्त किया है कि वे इस संबंध में झारखंड सरकार के मुख्य सचिव से बात करेंगे और उनकी मांगों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details