रांचीः साल 2016 में झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी जे-टेट के उत्तीर्ण अभ्यर्थी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. जे-टेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा ने घोषणा की है कि 21 जनवरी 2021 तक आश्वासन पूरा नहीं किया गया तो 22 जनवरी से दोबारा आमरण अनशन शुरू करेंगे.
मोर्चा के उपाध्यक्ष मुरारी कुमार दास के नेतृत्व में अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम से मिला.
अभ्यर्थियों ने कहा कि 22 अक्टूबर 2020 को मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और शिक्षा सचिव राहुल शर्मा और रांची के उपायुक्त के साथ प्रोजेक्ट भवन में हुई वार्ता के बाद रांची उपायुक्त द्वारा जूस पिलाकर आमरण अनशन खत्म कराया गया था. तब आश्वासन दिया गया था कि 3 माह के भीतर शिक्षक नियुक्ति कर दी जाएगी, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
यह भी पढ़ेंःत्रिपक्षीय समझौते से सरकार का अलग होना सही फैसला, मंत्री आलमगीर आलम का बयान
अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति प्रारंभ कराने की मांग को लेकर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने 8 अक्टूबर 2020 से 22 अक्टूबर 2020 तक मोराबादी में बापू वाटिका के सामने आमरण अनशन किया था. उस वक्त मुख्य सचिव ने शिक्षा सचिव को 31 दिसंबर 2020 तक सभी जिलों से शिक्षकों की रिक्तियां मंगाने को कहा था.