रांचीः शिक्षक दिवस के दिन राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आंदोलन का नजारा दिखा. दरअसल वर्ष 2016 में जेटेट पास सफल अभ्यर्थियों ने सरकारी शिक्षकों के पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर घंटों प्रदर्शन किया. साथ ही राज्य सरकार के साथ-साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी जल्द से जल्द नियुक्ति की मांग को लेकर गुहार लगाई.
शिक्षक बनने के लिए आंदोलन
शिक्षक दिवस यानी की शिक्षकों का सम्मान का दिन. लेकिन अगर शिक्षक बनने के लिए आंदोलन करना पड़े तो यह दुर्भाग्य ही है. ऐसा ही नजारा शिक्षक दिवस के दिन राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में देखने को मिला, जहां जेटेट पास अभ्यर्थियों ने आंदोलन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. दरअसल अभ्यर्थी जेटेट की परीक्षा में वर्ष 2016 में ही सफल में हुए हैं और तब से लगातार सरकारी शिक्षक के रूप में नियुक्ति को लेकर आंदोलनरत हैं. रघुवर सरकार के दौरान भी यह लोग आंदोलन पर थे. उस दौरान विपक्ष में नेता रहे हेमंत सोरेन ने इन तमाम अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया था कि आने वाले समय में जब उनकी सत्ता होगी. तब वह इन्हें सरकारी शिक्षकों के रूप में नियुक्त जरूर करेंगे और इस आश्वासन को लेकर यह सफल अभ्यर्थी काफी उम्मीद पाल रखे थे. लेकिन अब तक इन्हें नियुक्त नहीं किया गया है.